गुरुवार, 7 मई 2015

चर्चित अभिनेता

सलमान खान को गैर इरादतन हत्या का दोषी करार दिया गया तो बड़ी खबर बनती है इसमे हैरानी की कोई बात नहीं
इसमें जो बात ज्यादा की चर्चा होनी चाइए थी बो गायब है बे कौन लोग थे जो उस रात फूटपाथ पर सोए थे उन पर क्या बीति 13 साल में इनका परिवार की जिंदगी कैसे काटी
पर उनका जीवन क्या बदल गया किसी ने यह जानने की कोशिस नहीं की
कुछ गंभीर मुद्दा सिरे से गायब है सार्वजनिक चर्चा के स्तर के बरे में गंभीर सवाल उठता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें