रविवार, 23 अगस्त 2015

प्रेस विक्षप्ति


 

प्रति
  मुख्य सम्पादक दैनिक भास्कर ,पत्रिका सांध्यप्रकाश ,देशवन्धु ,हरिभूमि ,नईदुनिया ,साधना न्यूज़,
विषय - राष्टीय विकलांग अधिकार एवं कर्तव्य मंच (NPDRD ) की प्रदेश स्तरीय बैठक
  
सभी विकलांग भाई बहन को सुचित किया जता है की भोपाल में 30 अगस्त रविवार को दोपहर 12 बजे से शाम तक राष्टीय विकलांग अधिकार एवं कर्तव्य मंच (NPDRD ) की पहली प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन टेलेंटेड को एड कान्वेंट स्कूल सुभाष कॉलोनी गोविन्द पूरा में किया जा रहा है।
बैठक की सुचना सभी
​ पत्रकार  बंधू ​

​​
मिडीयाकर्मियों जैसे दैनिक भास्कर ,पत्रिका सांध्यप्रकाश ,देशवन्धु ,हरिभूमि ,नईदुनिया ,साधना न्यूज़, व अन्य स्थानीय अखबारों के प्रतिनिधियो को भी दी जा
​ ​
 
​रही ​है 
। सभी विकलांग जन
​ ​एवं 
प्रिंट मिडिया न्यूज़ मल्टीमीडिया न्यूज़ का भी सहयोग मांगा
​ है  आप सभी ​
 से आग्रह है समय पर पहुँचे।

बैठक का एजेंडा निम्न है
1 - एनपीडीआरडी प्रदेश कमैटी का गठन
2 - मध्यप्रदेश में विकलांग जनो की विभिन्न समस्याओं को लेकर रणनीति
3 - प्रादेशिक विकलांग सम्मेलन की तिथि तय करना
4 - सदस्यता व कार्यकारिणी गठन पर विचार विमर्श
धन्यवाद 
       

भवदीय 
रजनीश तिवारी 
प्रदेश अध्यक्ष 






गुरुवार, 13 अगस्त 2015

राष्ट्रीय विकलांग अधिकार एवं कर्तव्य मंच का उद्देश्य

राष्ट्रीय विकलांग अधिकार एवं कर्तव्य मंच का उद्देश्य
राष्टीय विकलांग अधिकार एवं कर्तब्य मंच (NPDRD)
विकलांगो का मंच है जो विकलांगो का विकलांगो के लिए और विकलांगो द्वारा सचांलित है 
जो गाव गाव विकलांगो का संग़ठन बनाकर जागरूक करना और शासन की योजनाओ 
को उन तक पहुचाने का प्रयास करते है जिससे विकलांगो को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने योजना है 
1-: देश के सक्रीय विकलांगजनो व विकलांगजनो के लिए कार्य कर  रही संस्था को एक मंच पर लाने के लिए कार्य करना
2-: ग्राम स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सशक्त कार्यकारणी का गठन 
3-: देश के विकलांग जनों का एक राष्ट्रीय आकड़ा तैयार करना 
4-: विकलांगजनो के आर्थिकसामाजिकराजनैतिकव सांस्कृतिक विकास के लिए कार्य करना 
5-: देश के विकलांगजनो के लिए समय समय पर रोजगार मेला/सलाहकारी गोष्ठी का आयोजन करके विकलांगजनों को रोजगार से जोड़ना
6-: सरकार द्वारा समय समय पर शुरू की गयी योजनाओ की जानकारी/लाभ आम विकलांग जन तक पहुचाना
7-: विकलांग जनों को प्रशिक्षण उपलब्ध करवा कर प्रशिक्षित बनाना व रोजगार से जोड़ना
8-: प्रतिभावान/कलाकार विकलांगजनो को समय समय पर अवसर उपलब्ध कराकर उनकी कला को और निखारना
9-: विकलांगजनों की समस्या के निराकरण के लिए सलाहकार समिति का गठन
10-: सरकारी अर्धसरकारी प्राइवेट विभाग में कार्य कर रहे कर्मचारियों के हित के लिए कार्य करना
11-: विकलांग खेल व खिलाड़ियों के उन्नति के लिए कार्य करना
12-: विवाह योग्य विकलांग जनो के लिए विकलाग वैवाहिक समारोह का आयोजन 
हमारे लक्ष्य
1-: देश व देश के प्रत्येक प्रदेश में सशक्त विकलांग आयोग का गठन
2-: पंचायत से संसद तक विकलांगजनो को 4% राजनैतिक आरक्षण
3-: शिक्षित विकलांग जनो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिलवाकर रोजगार से जोड़ना
4-: सम्पूर्ण देश में एक विकलांग हेल्पलाइन नजारी करवाना
5-: विकलांगजनों के खेल व खिलाड़ियों को सामान्य खेलो के समान्तर अवसर उपलब्ध करवाना
6-:विकलांग अधिकार अधिनियम को पूर्ण रूप से लागू करवाना
रजनीश तिवारी