सोमवार, 21 जनवरी 2019

खोलघाट देवी मंदिर मार्ग

#आजादी72 वर्षों बाद खोल घाट मार्ग बनने की जगी उम्मीद-

#चुरहटविधायक के निर्देशन पर लोक निर्माण विभाग ने किया सर्वे प्राक्कलन तैयार*

#देवतालाब की चालीस किमी दूरी होगी कम*

#रीवासीधी के तीन दर्जन से ज्यादा गांवों के लोगों की आस्था का केन्द्र है #खोलघाट_देवी_मंदिर*

#चुरहटविधायक पर टिकी चालीस गांवों के जनता की निगाह*
#खोलघाट_मार्ग_लहिया_सीधी_मध्यप्रदेश के चुरहट विधानसभा के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों के लोगों के आस्था का केन्द्र #खोलघाट_देवी_मंदिर तक सुगम रास्ता बनाए जाने की की जा रही माँग की पूर्ति होने की किरण जागृत हुई है।चुरहट विधायक श्री @शरदेंदु तिवारी से की गई जनअपेक्षाओं पर अमल करते हुए मार्ग बनाने की पहल शुरू की गई है।बीते गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मार्ग का परीक्षण कर प्रतिवेदन भेज दिया है।इस मार्ग के बन जाने से जहाँ चालीस  से अधिक गांवों के देवी भक्तों को देवी मंदिर तक जाने का आवागमन सुगम होगा वही चुरहट विधानसभा के इतने ही गांवों के लोगों को #रीवाजिले के मऊगंज एवं प्रदेश के प्रसिद्ध शिवालय देवतालाब तक पहुंचने की दूरी लगभग तीस किमी कम होगी।उक्त बातें स्वामी विवेकानंद यूथ फाउंडेशन के उपाध्यक्ष पं0 बृजभूषण मिश्र स्वामीजी ने कहा।श्री स्वामीजी ने बताया कि राजवाड़े के जमाने से कैमोर पहाड़ के इस घाट में देवी मंदिर की स्थापना रही है।रीवा रियासत के महाराजा मन्दिर में पूजा अर्चना के लिए आते रहे हैं।वही मार्ग आज भी चलता रहा है लेकिन मार्ग को सुव्यवस्थित नहीं किए जाने के कारण मार्ग चालू नहीं हो सका था।इसके पूर्व भी क्षेत्रीय लोगों ने पूर्व के विधायकों, सांसदों व मन्त्रियों से खोलघाट मार्ग को बनाये जाने की मांग की लेकिन सभी ने आश्वासनों के शिवा मार्ग को मूर्त रूप दिलाने में योगदान नहीं किया।जिसके चलते न शिवालय की दूरी कम हो सकी और न ही देवी मंदिर का मार्ग प्रशस्त हो सका जबकि रीवा व सीधी जिले के आधा सैकड़ा से अधिक गांवों के लोग देवी मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान समय समय पर आयोजित करते रहते हैं।इन आयोजनों को सफल बनाने के लिए देवी भक्तों को पहाड़ की ऊँचाई को तय करना पड़ता है।यदि मार्ग निर्माण हो जाता है तो देवी मंदिर का विस्तार भी किया जा सकता है।

निर्वाचन के बाद विधायक ने दिया सौगात-  चुरहट विधानसभा के पूर्वी क्षेत्र के लोगों की माँग को देखते हुए निर्वाचित विधायक श्री शरदेन्दु तिवारी ने अपने आभार सभाओं में खोलघाट मार्ग को बनाये जाने को पहली प्राथमिकता दी है।उन्होंने ने शपथ ग्रहण के बाद तत्काल लोक निर्माण विभाग से सम्पर्क कर मार्ग निर्माण कराने की स्थितियों का जायजा लेकर प्राक्कलन तैयार कराकर भेजने का निर्देश दिया है।
https://www.facebook.com/%E0%A4%96%E0%A5%8B%E0%A4%B2%E0%A4%98%E0%A4%BE%E0%A4%9F-%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%97-%E0%A4%B2%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE-1567031653606175/
https://www.youtube.com/watch?v=ZHpodwwGA0Y&feature=share