शनिवार, 1 दिसंबर 2018

विश्व बिकलांग दिवस

विश्व विकलांग दिवस
विकलांगता एक ऐसा विषय है । जिसके बारे मे व्यक्ति समाज या सरकारी तंत्र कभी गंभीर नहीं था । कुछ लोग तो आज भी शाप ,अभिशाप या पूर्वजन्म की सजा मानते है। पर यह नहीं है शरीर के अंगों में कुछ कमियों का प्रभाव समझ में नहीं आता तथा कुछ कमियां हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं।
आज भी विकलांगजनों  के लिए स्कूल, अस्पताल, सरकारी दफ्तर ,बसस्टैंड ,रेलवे स्टेशन और सुलभ शौचालय में रैंप नही ओर भी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। अपनी बात तो छोड़िए विकलांग कर्मचारियों के लिए भी कोई भी सुविधा नहीं है। कहाने को विकलांगजनों को वरावर का अधिकार है।

‌विश्व विकलांग दिवस मनाने का लक्ष्य
* विकलांगजनों को स्वास्थ्य, सेहत, शिक्षा, रोजगार, व्यवसाय और सामाजिक प्रतिष्ठा पर ध्यान केंद्रित करना ।
* विकलांगजनों के अक्षमताओं के बारे मे लोगों को  जागरूक करना ।
*विकलांगजनों के आत्म सम्मान, लोककल्याण और सुरक्षा के लिए सहायता करना ।
*विकलांगजनों के लिये सरकारी तंत्र औऱ संगठन से नियमों का पालन कराना ।

‌विश्व विकलांग दिवस क्यों मनाना
*विकलांगजनों की वास्तविक स्थिति के बारे मे लोगों को जागरूक करने के लिए इस उत्सव को मनाना बहुत आवश्यक है विकलांगजनों की सहायता ,नैतिकता तथा बरबरी के अधिकारों को सक्रियता से प्रसारित करने के लिए इस उत्सव को पूरी दुनिया के लिये उत्साह पूर्वक योगदान है ।
" विकलांगजनों को वोझ ना समझो समाज का सहायक समझो " ।
" खुसी खुसी हमको जीना है विकलांगजनों के संग जीना है "।
‌#विकलांगता को बनाया अपनी ताकत बने मिशाल
@anunimasinha
@ravindrajain
@girishsharma
@shekarnaik
@hramakrishnan
@hbonifaceprebhea
@sudhachandra
@rajendradinghrahoke
@sureshadvani
@malathikrishnam

@rajnishsidhi
rajnishtiwari104@gmail.com
9826938995