सेवा में
श्रीमान
सांसद/विधायक महोदय
जनपद________________
मान्यवर
सादर अभिवादन
महोदय हम आपका ध्यान देश की आबादी का 10 % से भी ज्यादा पर उपेक्षित वर्ग विकलांग जनो की ओर दिलाना चाहते हैं महोदय आज देश में विकलांग जन समानता के अधिकार और अपने हक के लिये दिन रात संघर्ष कर रहे हमारे संगठन राष्ट्रीय विकलांग अधिकार एवं कर्तव्य मंच द्वारा दिनाँक 1 मई से 20 मई तक माननीय प्रधानमंत्री जी को पोस्टकार्ड भेजकर अपनी प्रमुख 3 मांगो से अवगत कराया गया इस क्रम में करीब 1 लाख 25 हजार पोस्टकार्ड पुरे देश से भेजे गए महोदय अब आंदोलन के दूसरे चरण में आप माननीय प्रतिनिधि जन को अपनी 3 प्रमुख मांग से अवगत कराते हुए अनुरोध करते हैं की हमारी निम्न मांग को देश/प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत में उठाने की कृपा करे
1 देश/प्रदेश में सशक्त विकलांग आयोग का गठन किया जाय
2 विकलांग अधिकार अधिनियम 2014 तत्काल पारित किया जाय
3 विकलांग जनो को प्रत्येक क्षेत्र में निर्धारित आरक्षण दिया जाय
महोदय हमें आशा ही नही पूर्ण विश्वास हैं की आप हमारी मांग को समर्थन देते हुए इसे संसद/विधानसभा में रखकर हमारी मांग को बल देंगे
सादर धन्यवाद
भवदीय
नाम रजनीश तिवारी
पता
मोबाईल न0
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें