रविवार, 28 फ़रवरी 2016

हड़ताल में जाने से इन सारे कार्यों पर सीधा असर



परम आदरणीय संपादक महोदय  
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ् म0 प्र0 द्वारा दिनांक 29 फ़रवरी 2016 से अनिश्चितकालीन हड़ताल समूचे म0प्र0 के 51 जिलों में की जा रही है जिसमे 35000 से ज्यादा कर्मचारी सम्मिलित होंगे और अपने अपने जिलों पर हड़ताल करेंगे 1माह पूर्व 29 जनवरी को नीलम पार्क भोपाल में हमने एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया था जिसके पूर्व में संघ द्वारा 7 बार उच्च अधिकारियो एवम् मंत्री महोदय से मिलकर नियमितीकरण सहित 9 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु अनुरोध किया जा चुका है और पिछले एक माह में भी हमने वरिष्ठ अधिकारियो से मुलाकात कर निवेदन किया किन्तु प्रसाशन ने बिलकुल भी ध्यान नही दिया है। हड़ताल में जाने से इन सारे कार्यों पर सीधा असर  
1.निः शुल्क दवा वितरण 
2..ओपीडी 
3.अरबीएसके के तहत प्रतिदिन 60000 बच्चों की जाँच 
4.पैथालॉजी लैब जाँच
5.कुपोषित बच्चों का इलाज
6.मलेरिया कार्यक्रम 
7.टीबी जांच और उपचार 
8.गर्भवती महिलाओं की जांच 
9.बच्चों का टीकाकरण
10.कार्यालयीन स्टाफ ऑपरेटर प्रबंधन इकाई बीपीएम्यु डीपीएम्यु के न होने से समस्त रिपोर्टिंग सॉफ्टवेयर सन्चालन 
11.वित्तीय क्लोजिंग सहित समस्त भुगतान 
12.जननी सुरक्षा योजना 
13.जननी एक्सप्रैस 
14.आशा भुगतान 
15.कुष्ठ शाखा 
सहित अन्य समस्त शासकीय योजनाएं एवम् कार्य आप से अनुरोध है कि 10 से 12 वर्षों से ज्यादा समय से समाज को स्वास्थ्य जैसे सम्वेदनशील क्षेत्र में सेवा दे रहे 35000 युवा वर्ग की आवाज को प्रशासन तक मीडिया के माध्यम से पहुचाने की कृपा करेंगे।
धन्यवाद  
*सौरभ सिंह चौहान 
प्रदेश अध्यक्ष संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश 
*अमिताभ चौबे  
संभागीय अध्यक्ष , सागर मध्यप्रदेश !!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें