प्रति
माननीय मुख्य मंत्री मदोहय जी
मध्यप्रदेश शासन भोपाल ।
विषय "पूर्व में घटित विकलांग जनों को बर्बरता के साथ उत्पीडीत करने, उनकी अश्लील वीडियो बनाने आदि की घटना के संदर्भ में तुरंत कार्यवाही कराने को पत्र"
महोदय,
विभिन्न समाचारों से विदित उपरोक्त विषयक निवेदन किया जाता हैं कि जहां देश में मा. प्रधान मंत्री जी द्वारा विकलांग व्यक्तियों को 'दिव्यांग' जैसे सम्मानजनक शब्दों से सशक्त स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा हैं वहीं मध्य प्रदेश के भोपाल में बीते दिनों 31 दिसंबर 2015 की रात विकलांग बच्चों को आश्रय देने वाली संस्था एस ओ एस बाल ग्राम खजूरी कला की ये घटना जहाँ कुछ विकलांग जनों को उनकी अश्लील वीडियो बनाये जाने के विरोध के कारण बर्बरता के साथ उत्पीडीत किया गया तथा शिकायत के बावजूद अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई अपराधिक अभियोग दर्ज नहीं करते हुए गिरफ्तार भी नहीं कि गयी (समाचार संलग्नक) । प्रकरण से देश भर का विकलांग जन आहत एवं दुखी हैं ।यदि मामले में यथा शीघ्र कोई कार्रवाई नहीं की गई तो हमें उग्र आंदोलन को विवश होना होगा । अतः श्री मान से सविनय निवेदन है कि मामले में अविलंब अभियोग दर्ज कराकर प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त सजा एवं पीडितों को न्याय दिलाने के लिए प्रभावशाली कार्रवाही करें तथा अधौहस्ताक्षरी को भी अवगत कराने का कष्ट करें ।
धन्यवाद ।
प्रतिलिपि :
● श्री थावरचंद गहलौत जी केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली ।
● श्री मुख्य आयुक्त निःशक्त जन, भारत सरकार, नई दिल्ली ।
● ekuuh; Jh तहसीलदार महोदय जी उदयपुरा
विषय "पूर्व में घटित विकलांग जनों को बर्बरता के साथ उत्पीडीत करने, उनकी अश्लील वीडियो बनाने आदि की घटना के संदर्भ में तुरंत कार्यवाही कराने को पत्र"
महोदय,
विभिन्न समाचारों से विदित उपरोक्त विषयक निवेदन किया जाता हैं कि जहां देश में मा. प्रधान मंत्री जी द्वारा विकलांग व्यक्तियों को 'दिव्यांग' जैसे सम्मानजनक शब्दों से सशक्त स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा हैं वहीं मध्य प्रदेश के भोपाल में बीते दिनों 31 दिसंबर 2015 की रात विकलांग बच्चों को आश्रय देने वाली संस्था एस ओ एस बाल ग्राम खजूरी कला की ये घटना जहाँ कुछ विकलांग जनों को उनकी अश्लील वीडियो बनाये जाने के विरोध के कारण बर्बरता के साथ उत्पीडीत किया गया तथा शिकायत के बावजूद अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई अपराधिक अभियोग दर्ज नहीं करते हुए गिरफ्तार भी नहीं कि गयी (समाचार संलग्नक) । प्रकरण से देश भर का विकलांग जन आहत एवं दुखी हैं ।यदि मामले में यथा शीघ्र कोई कार्रवाई नहीं की गई तो हमें उग्र आंदोलन को विवश होना होगा । अतः श्री मान से सविनय निवेदन है कि मामले में अविलंब अभियोग दर्ज कराकर प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त सजा एवं पीडितों को न्याय दिलाने के लिए प्रभावशाली कार्रवाही करें तथा अधौहस्ताक्षरी को भी अवगत कराने का कष्ट करें ।
धन्यवाद ।
प्रतिलिपि :
● श्री थावरचंद गहलौत जी केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली ।
● श्री मुख्य आयुक्त निःशक्त जन, भारत सरकार, नई दिल्ली ।
● ekuuh; Jh तहसीलदार महोदय जी उदयपुरा
श्री डी. जी. पी. मध्य प्रदेश पुलिस ।
● श्री संपादक / संवाददाता गण, समस्त समाचार पत्र / इलैक्ट्रिक चैनल ।
भवदीय रजनीश तिवारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें