प्रिय साथियों,
जैसा कि आप सभी को पता है कि संघ द्वारा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की 9 सूत्रीय मांगो को लेकर इस वर्ष शासन से -
1.7 बार पत्राचार
2. 21 दिसम्बर को 51 जिलों में रैली और ज्ञापन
3.29 जनवरी को भोपाल में प्रदर्शन
4. पीएस एमडी मंत्रियों से 2 से 3 बार मुलाकात
1.7 बार पत्राचार
2. 21 दिसम्बर को 51 जिलों में रैली और ज्ञापन
3.29 जनवरी को भोपाल में प्रदर्शन
4. पीएस एमडी मंत्रियों से 2 से 3 बार मुलाकात
5.15 तारीख को पुनः एमडी से विस्तृत चर्चा
6. 2 बार एमडी पीएस को संघ का प्रतिनिधिमण्डल कमेटी में शामिल करने हेतु अनुरोध पत्र लिखा गया
6. 2 बार एमडी पीएस को संघ का प्रतिनिधिमण्डल कमेटी में शामिल करने हेतु अनुरोध पत्र लिखा गया
हमारी मांगों का निराकरण होना तो दूर शासन द्वारा आज तक एक भी जवाब तक देना हमें उचित नही समझा इसलिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना हमारी आवशयकता और समय की मांग है,संघ द्वारा 29 फ़रवरी की दिनांक संविदा बनाम शासन के संघर्ष की शुरुआत के लिए निर्धारित की गयी है जिसकी वजह ये है कि----
1.फ़रवरी की समस्त कार्यक्रम की रिपोर्टिंग ठप्प
2.फाइनेंसियल क्लोजिंग ठप्प
3.जाँच दवा वितरण स्क्रीनिंग ठप्प
4.समस्त हितग्राही मूलक योजनाओं का भौतिक और वित्तीय लक्ष्य पूरा करने का ये पूरे वर्ष का संवेदनशील समय है
5.सारे सॉफ्टवेयर ठप्प
1.फ़रवरी की समस्त कार्यक्रम की रिपोर्टिंग ठप्प
2.फाइनेंसियल क्लोजिंग ठप्प
3.जाँच दवा वितरण स्क्रीनिंग ठप्प
4.समस्त हितग्राही मूलक योजनाओं का भौतिक और वित्तीय लक्ष्य पूरा करने का ये पूरे वर्ष का संवेदनशील समय है
5.सारे सॉफ्टवेयर ठप्प
सरकार को जवाब नही देते बनेगा अगर जब ये सारे काम एक साथ 2 माह के बंद होंगे
अगर ये डेट हमने मार्च पहले वीक में रखी तो फ़रवरी की सारी रिपोर्टिंग बैकलॉग फाइनेंसियल क्लोजिंग हम कर चुके होंगे जिससे सरकार को हमारी ज्यादा गरज नही रहेगी
इसलिए 29 फ़रवरी की डेट फाइनल करने का संघ निर्णय लेने का मन बना चुका है ।
अनिश्चितकालीन हड़ताल 3 दिन चलेगी या 30 दिन ये कोई नहीं बता सकता इसलिए तैयारी लम्बी लड़ाई लड़ने के हिसाब से होनी चाहिए अनिश्चितकालीन हड़ताल में सिर्फ और सिर्फ धैर्य ही एक ऐसा साथी है जो कठिन से कठिन मार्ग को आसान करके मंजिल तक पहुचाएगी
अगर ये डेट हमने मार्च पहले वीक में रखी तो फ़रवरी की सारी रिपोर्टिंग बैकलॉग फाइनेंसियल क्लोजिंग हम कर चुके होंगे जिससे सरकार को हमारी ज्यादा गरज नही रहेगी
इसलिए 29 फ़रवरी की डेट फाइनल करने का संघ निर्णय लेने का मन बना चुका है ।
अनिश्चितकालीन हड़ताल 3 दिन चलेगी या 30 दिन ये कोई नहीं बता सकता इसलिए तैयारी लम्बी लड़ाई लड़ने के हिसाब से होनी चाहिए अनिश्चितकालीन हड़ताल में सिर्फ और सिर्फ धैर्य ही एक ऐसा साथी है जो कठिन से कठिन मार्ग को आसान करके मंजिल तक पहुचाएगी
इसलिए सभी साथियों जिला अधयक्षों से अनुरोध है कि कल दोपहर 12 बजे तक अपने जिलों की स्थिति संभागीय अध्यक्षों को और संभागीय अध्यक्ष मुझे और प्रांतीय सचिव रमेश तोमर जी को 1 बजे तक हर हाल में फ़ोन पर अवगत करावें कि कितने जिले अनिश्चितकालीन हड़ताल 29 फ़रवरी से करने के लिए पूरे 1 माह तक हड़ताल करने की मानसिकता के साथ समर्पण और तन मन धन,निडरता के साथ तैयार हैं हड़ताल के लिए ।
ये फीडबैक जिलों से फ़ोन पर लिया जावे न कि व्हाट्स एप्प पर
ये फीडबैक जिलों से फ़ोन पर लिया जावे न कि व्हाट्स एप्प पर
सैलरी आने की और फ़रवरी की रिपोर्टिंग और क्लोजिंग की चिंता करने वालों को मैं ये कहना चाहता हूँ कि हमारा विभाग हमारे भविष्य की क्लोजिंग में ध्यान दे रहा है भलाई में नहीं इसलिए विभाग की क्लोजिंग नही अपनी ओपनिंग की चिंता की जाये और समय पर वेतन सब दिन ट्रेजरी में समय से आने लगे हड़ताल इसलिए भी हो रही है ।
कल दोपहर 1:30 बजे तक संभागीय अध्यक्षों से 51 जिलों के फीडबैक की प्रत्याशा में.....
सौरभ सिंह चौहान
प्रदेश अध्यक्ष
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ् म0प्र0
प्रदेश अध्यक्ष
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ् म0प्र0
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें