प्रति
माननीय मुख्य मंत्री
मदोहय जी
मध्यप्रदेश शासन भोपाल
विषय - विकलंगो की समस्या समाधान करने वबत
महोदय
उपरोक्त विषय में लेख है की राष्टीय विकलांग अधिकार एवं कर्तब्य मंच ¼NPDRD) विकलांगो का मंच है जो विकलांगो का विकलांगो के लिए और विकलांगो द्वारा सचांलित है जो गाव गाव विकलांगो का संग़ठन बनाकर , जागरूक करना और शासन की योजनाओ को उन तक पहुचाने का प्रयास करते है जिससे विकलांगो को विकास की मुख्य धारा में जोड़ा जा सके /
विकलांगो की प्रमुख समस्या निम्न है
1 - विकलांगो को शिक्षा , प्रशिक्षण व् रोजगार के साथ प्रत्येक क्षेत्र में शासन के नियमो अनुसार आरक्षण का वास्तिविक लाभ दिया जय /
2 - pwd एक्ट 1995 के तहत राज्य स्तर की तरह जिला स्तर पर समन्वय समिति का गठन किया जय जिसमे विकलांगो की भागीदारी सुनिशिचत करे /
3 - शासकीय -अशासकीय कार्यालयों में रैंप का निर्माण किया जय जिससे विकलांगो कोआने जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो /
4 - ग्राम सचिवो द्धारा समग्र आई डी एवं और शासन की योजना में विकलांगो का नाम नहीं जोड़ा जाता जिससे विकलांगो को शासन की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा /
5 - ग्राम सचिवो द्धारा सामाजिक न्याय विभाग की योजना एवं क्रायक्रम पर ध्यान नहीं दिया जाता जिससे विकलांगो को शासन की योजना का लाभ नहीं मिल रहा /
6 सभी विभागों में खाली पड़े पदो को चिन्हांकित कर ऑन लाइन विशेष भर्ती अभियान द्धारा पद भरे जाये /
7 - अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश में प्राइवेट बसो में विकलांगो को छूट दिया जाया /
8 - सभी विकलांगो को खेलो के लिए प्रोत्सहित किया जाए /
9 - विकलांगो को मिलने वाली पेंशन को 300 ,500 को बड़ा कर 1000 किया जाय अथवा पेंशन बंद कर योगिता अनुसार रोजगार के वेवस्था की जय /
10 - रेलवे विकलांग कोच फिक्स किया जय जिससे विकलांगो को होनी वाली आसुबीदा से बचे /
11 - विकलांगो के लिए bpl अनिवर्यता खत्म किया जय
अतः आप से निवेदन है की उपरोक्त मांगो पर विचार कर विकलांगो को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने की मंशा को पूरा करके राष्टीय विकलांग अधिकार एवं कर्तब्य मंच
(NPDRD)को अवगत कराए / मागो को पूरा करने के लिए मंच सदैव आपक आभारी रहे गा
धन्यवाद
भवदीय
रजनीश तिवारी
प्रदेश अध्यक्ष
राष्टीय विकलांग अधिकार एवं कर्तब्य मंच
(
NPDRD)
9826938995
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें