रविवार, 13 सितंबर 2015

विशाल आंदोलन

साथियो देश के विकलांग जनो की विभिन्न समस्याओ और मांगो को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में दिसम्बर माह में एक विशाल आंदोलन प्रस्तावित हैं जो विभिन्न संस्थाओ और सामाजिक कार्यकर्ताओ के सहयोग से आयोजित किया जायेगा आप सभी के सुझाव व समर्थन की सख्त आवश्यकता हैं इस आंदोलन में 10 हजार से ज्यादा विकलांग जनो के भाग लेने की सम्भावना हैं कुछ केंद्रीय मुद्दा 1 - देश व प्रदेश में सशक्त विकलांग आयोग का गठन जिसमे समाज के सक्रीय क्रियाशील विकलांग जन को शामिल करे2 1995 अधिनियम को देश में पूरी तरह से लागू किया जाय
3 योग्यता के अनुसार नौकरी की व्यवस्था हर हाथ को काम
4 सरकारी कर्मचारियो को नियुक्ति व प्रोन्नति में आरक्षण व उपयुक्त कार्यस्थल
5 पंचायत से लेकर संसद तक 4 प्रतिशत आरक्षण
6 प्रत्येक विधालय में विशेष शिक्षक की व्यवस्था और विशेष शिक्षक साथियो को सामान शिक्षक के बारबार का दर्जा
7 पुरे देश में पेंशन को लेकर एक सामान नीति बनाई जाये और जिन्हें आवश्यकता हो उन्हें सम्मानजनक पेंशन दी जाय ये कुछ प्रस्तावित बिंदु हैं
3 योग्यता के अनुसार नौकरी की व्यवस्था हर हाथ को काम4 सरकारी कर्मचारियो को नियुक्ति व प्रोन्नति में आरक्षण व उपयुक्त कार्यस्थल5 पंचायत से लेकर संसद तक 4 प्रतिशत आरक्षण6 प्रत्येक विधालय में विशेष शिक्षक की व्यवस्था और विशेष शिक्षक साथियो को सामान शिक्षक के बारबार का दर्जा 7 पुरे देश में पेंशन को लेकर एक सामान नीति बनाई जाये और जिन्हें आवश्यकता हो उन्हें सम्मानजनक पेंशन दी जाय ये कुछ प्रस्तावित बिंदु हैंआप सभी अपनी राय जरूर दें
रजनीश तिवारी
राष्टीय विकलांग अधिकार एवं कर्तव्य मंच
प्रदेश अध्यक्ष
Email 📧 rajnishtiwari104@gmail.com
Whats app no 9826938995

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें