साथियो देश के विकलांग जनो की विभिन्न समस्याओ और मांगो को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में दिसम्बर माह में एक विशाल आंदोलन प्रस्तावित हैं जो विभिन्न संस्थाओ और सामाजिक कार्यकर्ताओ के सहयोग से आयोजित किया जायेगा आप सभी के सुझाव व समर्थन की सख्त आवश्यकता हैं इस आंदोलन में 10 हजार से ज्यादा विकलांग जनो के भाग लेने की सम्भावना हैं कुछ केंद्रीय मुद्दा 1 - देश व प्रदेश में सशक्त विकलांग आयोग का गठन जिसमे समाज के सक्रीय क्रियाशील विकलांग जन को शामिल करे 2 1995 अधिनियम को देश में पूरी तरह से लागू किया जाय 3 योग्यता के अनुसार नौकरी की व्यवस्था हर हाथ को काम 4 सरकारी कर्मचारियो को नियुक्ति व प्रोन्नति में आरक्षण व उपयुक्त कार्यस्थल 5 पंचायत से लेकर संसद तक 4 प्रतिशत आरक्षण 6 प्रत्येक विधालय में विशेष शिक्षक की व्यवस्था और विशेष शिक्षक साथियो को सामान शिक्षक के बारबार का दर्जा 7 पुरे देश में पेंशन को लेकर एक सामान नीति बनाई जाये और जिन्हें आवश्यकता हो उन्हें सम्मानजनक पेंशजायन दी जाय ये कुछ प्रस्तावित बिंदु हैं आप सभी अपनी राय जरूर दें
रजनीश तिवारी
राष्टीय विकलांग अधिकार एवं
कर्तव्य मंच
प्रदेश अध्यक्ष
रजनीश तिवारी
राष्टीय विकलांग अधिकार एवं
कर्तव्य मंच
प्रदेश अध्यक्ष
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें