शुक्रवार, 24 अप्रैल 2015

निःशक्त जन के साथ अन्यय

सेवा में    दिनांक 02 /06/14
           श्री मान आयुक्त निशक्तजन
            कार्यालय /न्यालय मध्यप्रदेश शासन
             भोपाल मध्यप्रदेश
विषय  मध्यप्रदेश के बिभिन्न जिलो के स्वास्थ्य विभाग के अर एन टी सी पी द्वारा निकली गई न्युक्तियो में निशक्तजन को आरक्षण दिए जाने के सम्बन्ध् में शिकायती पत्र

महोदय जी
               उपरोक्त विषय में लेख है की मध्यप्रदेश शासन के विभिन्न जिलो के स्वास्थ्य विभाग के अर एन टी सी पी के अन्तर्गत Lab Technician TBHV  STS  STLS  पदों के नियुक्ति में निष्कतजनो को आरक्षण  नहीं दिया गया और एसे कई विभागों में भी निष्कतजनो को आरक्षण नहीं दिया जा रहा है (विझापन की प्रतिलिपी संलग्न है )
अतः श्री मान जी से निवेदन है की निःशक्तजनो के हितों को देखते हुऐ मध्यप्रदेश शासन के नियमानुसार सभी विभागों में निःशक्तजनो को आरक्षण दिलवाने का कृपा करे
                  और सभी विभागों को निर्देस दे जो भी भर्ती हो उसमे निष्कतजनो को आरक्षण दे  वर्तमान में चलरही भर्ती प्रक्रिया में आपके कार्यवाही तक रोक लगाई जबे
                              धन्यवाद
संलग्न
1 कार्यालय मुख्या चिकित्स एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला भोपाल दिनांक 4 /3/11/क्रमाक /संस्था /संविदा /20011/4292
2 कार्यालय जिला स्वास्थ समिति (क्षय) जिला सीधी दिनांक 20/10/2009/क्रमाँक /आर एन टी सी पी/भर्ती/09/30

आज दिनांक तक इस केस के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है  क्या ऐसे निःशक्त को न्याय मिलता रहे गा सभी निःशक्त्त अपना विचार जरूर दे
रजनीश तिवारी
मध्यप्रदेश प्रदेश  अध्यक्ष
ाष्टीय विकलांग अधिकार एवं कर्तव्य मंच

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें