शुक्रवार, 24 अप्रैल 2015

पोस्ट कॉर्ड

National Platform For Disabled Rights And Duties - NPDRD की राष्ट्रीय कार्यकारणी द्वारा तय किया गया है कि सभी विकलांग जनो द्वारा आगामी 1 मई 2015 मजदूर दिवस से 20 मई 2015 तक प्रधानमंत्री जी को पोस्टकार्ड भेज कर अपनी मांग से अवगत कराए जाने का कार्य किया जायेगा हमारा लक्ष्य हैं की पुरे देश से 1 लाख से ज्यादा पोस्टकार्ड माननीय प्रधानमंत्री जी को भेजे जाये
आप सभी से आग्रह हैं इस पोस्टकार्ड भेजो अभियान में आप सब अपनी सामर्थ भर प्रयास जरूर करे
आईये विकलांग जनो की मांग को सरकार तक पहुचाने के अभिनव प्रयास में भागीदारी करे
आप अपना पोस्टकार्ड निम्न पते पर भी भेज सकते है
प्रधानमंत्री कार्यालय 152, South Block, Raisina Hill, New Delhi-110

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें