प्रति ,
माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी मध्यप्रदेश क शासन भोपाल
माननीय सामाजिक न्याय मंत्री महोदय जी
मध्यप्रदेश शासन भोपाल
माननीय मुख्य सचिव महोदय जी
मध्यप्रदेश शासन भोपाल
विषय विकलांगो के समस्याओ का समाधान
कर के विकलांगो को विकास की मुख्य
धारा में जोड़ने वावत
महोदय
श्री मान जी से निवेदन है की राष्टीय
बिकलांग एवं कर्तव्य मंच (NPDRD) विकलांगो का मंच है जो विकलांगो का विकलांगो के लिए और विकलांगो द्वारा संचलित है जो गांव गांव विकलांगो का संगठन बनाकर जागरूक करना और शासन की योजनाओ को उन तक पहुचने का प्रयास करत्ते है जिससे विकलांगो को विकास की मुख्या धारा में जोड़ा जा सके
विकलांगो की प्रमुख समस्या निम्न है
1 विकलांगो की शिक्षा व प्रशिक्षण और रोजगार के साथ साथ प्रत्येक क्षेत्र में शासन के नियमो के अनुसार आरक्षण का वास्तविक लाभ दिलाया जय
2 पी डब्ल् डी (PWD) एक्ट 1995 के तहत राज्य स्तर की तरह जिला स्तर पर समन्वय समिति का गठन किया जए जिसमे विकलांगो की भागीदरी सुनिश्तित की जाये
3 शासकीय अशासकीय कार्योलयों में रैंप का निर्माण किया जाये जिससे विकलांगो को आने जाने में असुविधा न हों
4 ग्राम सचिवो द्वारा पेंशन और समग्र आईडी में नाम न जोड़ने के कारन और कार्यो में लापरवाही करने के कारन विकलंगो को अपने अधिकार एवं शासकीय योजनाओ से वंचित होना पड़ रहा है
5 ग्राम सचिवो द्वारा सामाजिक न्याय विभाग की योजना एवं कार्यक्रमो पर ध्यान नहीं दिया जाता और न ही विकलनगजन को ग्राम स्तर की जानकारी दी जाती जिसके कारन आज भी विकलांग शासकीय योजनाओ से वंचित है
6 विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को चिन्हकिंत कर विशेष् भर्ती अभियान के तहत विकलांग जनो की शीघ्र भर्ती कराई जावे एवं जिले के विकलांगो को प्राथमिकता दी जाय
7 विशेष् भर्ती अभियान में कई फर्जी विकलांग केश सामने आये है इसकी जाँच कराकर दोषियों पर अतिशीघ्र कार्यवाही की जावे
8 शासन की स्वरोजगार के लिए चल रही योजनाओ में विकलांगो को प्राथमिकता दी जाए
9 शिक्षा एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा पिछड़े ग्राम स्तर पर विकलांग जागरूकता अभियान चलया जाएं
10 विकलांगो के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्पर्श अभियान चलाया गया था इसमें शिक्षा एवं आजीविका दोनों शामिल किया गया थे पर आज भी विकलांग इन प्राथमिकता से दूर है
11 अन्य राज्यो की तरह मध्यप्रदेश में भी बस किराय में विकलांगो को छुट दी जावे
12 सभी प्रकार के विकलांगो को खेलो के लिए प्रोत्साहित किया जाएं
13 पेंशन योजना के अन्तर्गर्त मिलने वाली राशि 150 प्रतिमाह को समाप्त कर उसके स्थान पर प्रत्येक विकलांग को उसकी योग्यता के अनुसार रोजगार प्रदन किया जावे
अतः महोदय जी से निवेदन है की उपरोक्त मांगो पर अतिशीघ्र विचार कर विकलांगो को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने की मंशा को पूरा करके राष्टीय बिकलांग अधिकार एवं कर्तव्य मंच को अवगत करये
मांगो को पूरा करने पर विकलांग मंच सदेव आपका आभारी रहेगा
धन्यवाद
रजनीश तिवारी
प्रदेश अध्यक्ष
राष्टीय विकलांग अधिकार एवं कर्तव्य मंच
श्री राम कॉलोनी घना रोड उदयपुरा रायसेन
मध्यप्रदेश 9826938995
rajnishtiwari104@gmail.com
नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड संस्था के लोकापर्ण में माननीय मुख्यमन्त्री जी क्षापन दिये
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें