गुरुवार, 12 नवंबर 2015

delhi chalo delhi chalo

मित्रो नमस्कार। जैसा की आप सब को जानकारी हे की 3 दिसम्बर को सरकार द्वारा की जा रही उपेक्षाओ के खिलाफ और अपने अधिकारो की प्राप्ति हेतु प्रस्तावित हल्ला बोल विकलांग क्रन्ति सम्मेलन का आयोजन किया जाना तय हे। सो अब दीवाली निकल चुकी हे।। आप सब से आग्रह हे की ज्यादा से ज्यादा विकलांग जन कार्यक्रम में पहुच सके और आयोजन को सफल बनाया जा सके, सो इसके लिए आप सब अपने अपने स्तर से प्रचार प्रसार करे।। और अपने संपर्क में जो भी विकलांग जन हो सबको कार्यक्रम में आने हेतु जागरूक करे।। आपका- रजनीश तिवारी प्रदेश अध्यक्ष राष्टीय विकलांग अधिकार एवं कर्तव्य मंच मध्यप्रदेश 9826938995rajnishtiwari104@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें