राष्ट्रीय विकलांग अधिकार एवं कर्तव्य मंच का उद्देश्य
राष्टीय विकलांग अधिकार एवं कर्तब्य मंच (NPDRD)
विकलांगो का मंच है जो विकलांगो का विकलांगो के लिए और विकलांगो द्वारा सचांलित है
जो गाव गाव विकलांगो का संग़ठन बनाकर , जागरूक करना और शासन की योजनाओ
को उन तक पहुचाने का प्रयास करते है जिससे विकलांगो को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने योजना है
1-: देश के सक्रीय विकलांगजनो व विकलांगजनो के लिए कार्य कर रही संस्था को एक मंच पर लाने के लिए कार्य करना
2-: ग्राम स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सशक्त कार्यकारणी का गठन
3-: देश के विकलांग जनों का एक राष्ट्रीय आकड़ा तैयार करना
4-: विकलांगजनो के आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक, व सांस्कृतिक विकास के लिए कार्य करना
5-: देश के विकलांगजनो के लिए समय समय पर रोजगार मेला/सलाहकारी गोष्ठी का आयोजन करके विकलांगजनों को रोजगार से जोड़ना
6-: सरकार द्वारा समय समय पर शुरू की गयी योजनाओ की जानकारी/लाभ आम विकलांग जन तक पहुचाना
7-: विकलांग जनों को प्रशिक्षण उपलब्ध करवा कर प्रशिक्षित बनाना व रोजगार से जोड़ना
8-: प्रतिभावान/कलाकार विकलांगजनो को समय समय पर अवसर उपलब्ध कराकर उनकी कला को और निखारना
9-: विकलांगजनों की समस्या के निराकरण के लिए सलाहकार समिति का गठन
10-: सरकारी अर्धसरकारी प्राइवेट विभाग में कार्य कर रहे कर्मचारियों के हित के लिए कार्य करना
11-: विकलांग खेल व खिलाड़ियों के उन्नति के लिए कार्य करना
12-: विवाह योग्य विकलांग जनो के लिए विकलाग वैवाहिक समारोह का आयोजन
हमारे लक्ष्य
1-: देश व देश के प्रत्येक प्रदेश में सशक्त विकलांग आयोग का गठन
2-: पंचायत से संसद तक विकलांगजनो को 4% राजनैतिक आरक्षण
3-: शिक्षित विकलांग जनो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिलवाकर रोजगार से जोड़ना
4-: सम्पूर्ण देश में एक विकलांग हेल्पलाइन न0 जारी करवाना
5-: विकलांगजनों के खेल व खिलाड़ियों को सामान्य खेलो के समान्तर अवसर उपलब्ध करवाना
6-:विकलांग अधिकार अधिनियम को पूर्ण रूप से लागू करवाना
रजनीश तिवारी
बेहतरीन प्रयास
जवाब देंहटाएं