शनिवार, 27 जून 2015

साथी उड़ान के

श्रीमान
           1 आशीष द्विवेदी
            2 सतेंद्र तिवारी
           सादर अभिनन्दन 
श्री मान जी  आपके बारे में काफी कुछ जानने का सुअवसर मिला आपकी सामाजिक गतिविधि और समाजकार्य. मे वहुत रूचि है ,महोदय राष्ट्रीय विकलांग अधिकार एवं कर्तव्य मंच एक ऐसा राष्ट्रीय सगठन हैं जो विकलांग जनो के हक और  अधिकार के लिए 14 राज्यो में कार्य कर रहा हैं हमारा मन्ना हैं की जब तक विकलांग जन की लड़ाई में सामान्य सकलांग बंधु का साथ नही मिलेगा तब तक ये लड़ाई अधूरी होगी इसी विचार से सगठन द्वारा एक प्रकोष्ट का राष्ट्रिय स्तर पर गठन किया जा रहा हैं जिसका नाम है  "साथी उड़ान के" 
इस प्रकोष्ठ में ऐसे सभी साथी जो सकलांग होकर भी विकलांग जनो का दर्द समझते हैं उनकी भावना की कद्र करते हैं और उनके अधिकार की हर मुहीम में कंधे से कन्धा मिला कर खड़ा होने का जज्बा रखते हैं और विकलांग जनो केलिए एक सच्चे मार्गदर्शक, साथी, अभिभावक की भूमिका का निर्वाहन कर सकते हैं सादर आमन्त्रित हैं "साथी उड़ान के" सगठन का हिस्सा बनने के लिए और हमारी इस मुहीम में अपना बहुमूल्य साथ देने के लीये 
महोदय आपसे निवेदन हैं कृपया इस मुहीम में सगठन के सदस्य/सरक्षक के रूप में शामिल होकर हमारा और हमारे सगठन का और सबसे ज्यादा विकलांग जनो का हौसला बढाने का काम कीजिये जिससे विकलांग जनो को एक बेहतर वातावरण और अनुकूल समाज देने के अपने इस प्रयास में हम सफल हो सके.
रजनीश तिवारी
मध्यप्रदेश अध्यक्ष
राष्ट्रीय विकलांग अधिकार एवं कर्तव्य मंच
website : npdrd.simdif.com
rajnishtiwari104@gmail com
9826938995

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें